आर्दश गांव अटाली में शहीद संदीप कालीरमन मैमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन
फरीदाबाद, 27 अगस्त। आर्दश गांव अटाली में शहीद संदीप कालीरमन मैमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य हरेंद्र कालीरमन ने बताया कि कबड्डी टूर्नामेंट आगामी 1 सितंबर को गांव अटाली स्थित खेल परिसर में किया जाएगा। टर्नूामेंट में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता रा’य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेगें जबकि विशिष्टï अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठï नेता एवं चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया भाग लेगें । उन्होंनें बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक लाख रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। जबकि दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 71 हजार रूपए प्रदान किए जाएगें। फाइनल मैच के दौरान बेस्ट रेडर व बेस्ट कैचर को हीरो होंडा की बाइक दी जाएगी। कबड्डी टूर्नामेंट के लिए जो कमेटी गठित की गई है उसमें प्रताप कालीरमन,ताराचंद कालीरमन,खुशीराम कालीरमन,देवेन्द्र कालीरमन,ललित कालीरमन,विकास कालीरमन शामिल है।