बदहाल सडक़ को लेकर लोगों ने किया निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन
फरीदाबाद, 26 अगस्त। एनआईटी के वार्ड नंबर-9-10 के डिवाईविंग सडक़ रतीराम मार्ग की बदहाली को लेकर सोमवार को स्थानीय निवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। लोगों ने हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करके सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ललित भड़ाना ने बताया कि पिछले 2 साल हो गए इस मार्ग को प्रशासन द्वारा खुदाई करके छोड़ दिया गया है, जिसके चलते यहां से न तो वाहन गुजर पाते है और न ही लोग पैदल ही निकलतेे है, जिसके चलते यहां अपनी दुकानदारी चलाकर परिवार पालने वाले लोगों के समक्ष परेशानियां पैदा हो गई। कई बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि एक तरफ स्थानीय विधायक विकास के बड़े-बड़े कसीदें पढ़ते है, जबकि दूसरी तरफ स‘चाई है कि एनआईटी की डबुआ कालोनी में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे रहै। उन्होंने कहा कि मामूली सी बरसातों में लोगों के घरों में पानी भर जाता है, सीवरेज का पानी लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है, लोगों को टूटी सडक़ उपलबध करवाई जा रही है, जो गंदगी से अटी पड़ी है, क्या यही विकास है। उन्होंने कहा कि विधायक ने 5 सालों में क्षेत्र का विकास नहीं किया बल्कि अपना विकास किया है। क्षेत्र में हालात ऐसे हो गए है कि गंदगी व सीवरयुक्त पानी के चलते कभी भी यहां महामारी फैल सकती है। इस दौरान लोगों को प्रदर्शन करते देख मौके पर पहुंचे नगर निगम के चीफ इंजीनियर डी.आर. भास्कर ने लोगों की पूरी समस्या सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि उक्त सडक़ पर कल से काम शुरु हो जाएगा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने भी चेतावनी दी कि अगर कल से कार्य शुरु नहीं हुआ तो बुधवार को मुख्यमंत्री की यात्रा को वह काले झंडे दिखाएंगे। इस अवसर पर ललित भड़ाना, मेहचंद सहराना, जगदीश पंडित, अनिल शर्मा, अनिल गुप्ता, बलवीर प्रधान, पाण्डेय जी, बदरूद्दीन, रिजवान खान, सूरज, सतीश, ज्ञानचंद गुप्ता, हजारीलाल, संजय शर्मा, प्रताप चौहान, अर्जुन, जितेंद्र, सोहन जेतली, रामनाथ यादव, काशीराम, रमन, राजपाल, सत्ते त्यागी, रामआसरे, बलबीर, बिजेन्द्र, बाबू खान, हंस, राजकुमार सहित अनेकों लोग मौजूद थे।