वायएमसीए कबड्डी टीम ने फरीदाबाद जिला कबड्डी टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया

फरीदाबाद, 26 अगस्त। को होमटॉन ग्रामर स्कूल सेक्टर -21 ए फरीदाबाद में सबजूनियर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद की सभी कबड्डी टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और ङ्घरूष्ट्र कबड्डी टीम ने इस टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसमें सभी खिलाड़ी बहुत अ‘छा खेले। टीम के कप्तान गौरव पोसवाल थे और अन्य खिलाड़ी सिगन भड़ाना, हर्ष भड़ाना, आदित्य भड़ाना, आयुष भड़ाना, शशांक भड़ाना, गोरव सोलंकी, लक्ष्य बैसला, अभिषेक थे। वायएमसीए ने गनेशा क्लब, टैगोर स्कूल से मैच जीते।