खेल जगत में फिर एक बार सतयुग दर्शन विद्यालय का प्रदर्शन रहा शानदार

फरीदाबाद, 26 अगस्त। यमुनानगर(हरियाणा) में आयोजित तीन दिवसीय 54वीं रा’यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सतयुग दर्शन विद्यालय के छात्रो ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । इन चयतनत छात्रों ने अपने अपने वर्ग में सराहनीय योग्यता साबित की। इन गौरान्वित विजेताओं के नाम हैं— 1-सपना चौहान कक्षा-12 की छात्रा ने 59 किलो वर्ग मे 80 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया। 2-शुभम चौधरी कक्षा -11 के छात्र ने 105 किलो वर्ग में 145 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया है &-सागर चौहान कक्षा 12 के छात्र ने 96 किलो वर्ग में 185 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों ने अपने-अपने वर्ग में सराहनीय योग्यता साबित की और स्त्रस्नढ्ढ(स्कूल गेमस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुए जो बिहार रा’य में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त बिजेन्दर ठाकुर कक्षा 12 के छात्र ने 61 किलो वर्ग में 155 किलो भार उठाकर कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इन सभी छात्रो के अद्वितीय प्रदर्शन पर सतयुग दर्शन विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 जयश्री भार्गव , सभी अध्यापकगण और प्रबंधन समिति की ओर से बहुत – बहुत बधाई