1 करोड रुपए की रंगदारी ना देने पर की थी विकास चौधरी की हत्या

फरीदाबाद: गैंगस्टर कौशल  ने 1 करोड रुपए की रंगदारी ना देने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या करवाई थी ।  इस बात का खुलासा एक प्रेस वार्ता में फरीदाबाद के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर केके राव ने की ।  दिल्ली एयरपोर्ट से की गई है तथा उन्हें कौशल के इंडिया में आने   गिरफ्तारी के बाद कई संगीन मामलों को लेकर गैंगस्टर कौशल से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है । इस दौरान यह खुलासा हुआ ।  विकास चौधरी तथा गैंगस्टर कौशल के बीच एक करोड़ रुपए की रंगदारी को लेकर पिछले कई समय से बातचीत चल रही थी । परंतु विकास चौधरी यह रंगदारी देने के लिए तैयार नहीं था।  जिस कारण दोनों के बीच गाली गलौज तथा अभद्र भाषा का भी प्रयोग हुआ था ।विकास चौधरी से रंगदारी ना मिलते  देख गैंगस्टर कौशल अपने शूटरॊ से विकास चौधरी की हत्या करवा दी।  श्री राव ने बताया कौशल से धमकी मिलने की विकास चौधरी द्वारा फरीदाबाद पुलिस को शिकायत नहीं की गई थी । उनके अनुसार अभी बहुत से मामलों में कौशल से पूछताछ की जानी है हिट इंडिया न्यूज के लिये फरीदाबाद से संवाददाता अमित ठाकुर के साथ जयशंकर सुमन की रिपोर्ट