लड़की के घर पहुंचा सिरफिरा आशिक, कनपटी पर पिस्तौल रख बोला, ‘इससे मेरी शादी करा दो’
गुरुग्राम : दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक सिरफिरे आशिक के हाइवोल्टेज ड्रामे की तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें ना केवल हैरान करने वाली हैं बल्कि बेहद डरावनी भी हैं. दरअसल गुरुग्राम के भवानी एन्कलेव में एक सिरफिरा आशिक पिस्तौल लेकर पहुंच गया और बोला कि या तो उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से शादी करवाओ, नहीं तो वह खुद को गोली मार लेगा. पुलिस ने सूझबूझ से आरोपी को काबू कर गिरफ्तार कर उसे लिया है.
गुरुग्राम एक सिरफिरा आशिक शादी करने के लिए नाबालिग लड़की के घर पर पिस्तौल लेकर पहुंचा और वहीं हाइवोल्टेज ड्रामा करना शुरु कर दिया. आरोपी ने पहले तो नाबालिग लड़की के पिता पर भी फायरिंग की, जिसमें वो बाल-बाल बच गए. उसके बाद आरोपी ने पिस्तौल अपनी कनपटी पर लगा दी और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा और बोला कि या तो लड़की से मिलवा दो, उससे शादी करवा दो नहीं तो वो खुदकुशी कर लेगा.