सरदार पटेल ने 630 रियासतों का विलय किया, J&K छूट गया था; उसे मोदी ने पूरा किया: शाह

हैदराबाद: गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद में आईपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम हैदराबाद के नेशनल पुलिस एकेडमी (एनपीए) में आयोजित किया गया. अपने संबोधन के दौरान शाह ने कहा कि सरदार पटेल ने 630 रियासतों का विलय किया, जम्मू-कश्मीर उसमें छूट गया था; उसे पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है.

शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, “सरदार पटेल जी को आज मैं विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. उन्होंने जो 630 रियासतों को जोड़ने काम किया था उसमें एक अंतिम बिंदु छूट गया था जम्मू कश्मीर का संपूर्ण विलीनीकरण. अनुच्छेद 370 के रहते जम्मू कश्मीर का संपूर्ण विलीनीकरण भारतीय संघ के साथ नहीं हुआ था. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज अनुच्छेद 370 को भारतीय संसद ने समाप्त करके जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाया है.”

शाह ने आईपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे संविधान में प्रशासन को दो हिस्सों में बांटा गया है. एक में चुने हुए प्रतिनिधि संसद और राज्यों के विधानमंडलों के अंदर नीतियों, कानूनों का निर्माण करते हैं. दूसरे में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी उन्हें नीचे तक पहुंचाने का काम करते हैं. आज जो भी अधिकारी यहां से जिस भी राज्य में जाएगा, वह पूरी ईमानदारी से कार्य करेगा. आगे आने वाले दिनों में कठोर परिश्रम करना होगा और कई परीक्षाएं देनी होंगी. मन को दृढ़ करना होगा और मन को सही रास्ते पर चलाना होगा.”