कर्मचारी यूनियन का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न

फरीदाबाद, 23 अगस्त। हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन का जिला स्तरीय सम्मेलन सेक्टर-12 स्थित ओपन एयर थिएटर में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन को सर्व कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित रा’य प्रधान सुभाष लांबा, जिला प्रधान अशोक कुमार और सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में कर्मचारी नेताओं ने रा’य सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सरकार ने नीतिगत मामलों पर कोई भी निर्णय नहीं लिया। जिसके कारण प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों क‘चे कर्मचारियों की सेवाएं नियमित नहीं हो पा रही हैं। पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने, पंजाब के समान वेतनमान देने विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लागू नहीं करना चाहती हैं। सम्मेलन में सर्कल सेक्रेटरी धर्मवीर वैष्णव ने विगत & वर्षों की सांगठनिक और आंदोलन आत्मक रिपोर्ट भी जनरल हाउस के सामने रखी। कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट नंदकिशोर शर्मा ने प्रस्तुत की। इन दोनों रिपोर्टों को उपस्थित प्रतिनिधियों ने हर्ष ध्वनि से पास किया। इसके बाद प्रांतीय चुनाव प्रवेशक सतपाल कुंडू की देखरेख में नई सर्कल कमेटी का चुनाव हुआ। जिसमें धीरज चंदेला को चेयरमैन, खुर्शीद अहमद को सर्कल प्रधान, ओम प्रकाश बघेल को वरिष्ठ उपप्रधान, हवा सिंह, संजय सिंह, मनोज कार्यालय, मनोज तिगांव, उपप्रधान तथा धर्मवीर वैष्णव को सर्कल सेके्रटरी, ओमपाल ’वाइंट सेक्रेटरी, चौधरी जगराम को संगठन सचिव, अजीत सिंह को प्रचार सचिव, जिले सिंह को प्रेस सचिव नंदकिशोर और बाबूराम शर्मा को सर्कल कोषाध्यक्ष, हरनाम सिंह को उप कोषाध्यक्ष, अमर सिंह कटारिया को ऑडिटर, उदयराम शर्मा को उप निरीक्षक बनाया गया। कार्यकारिणी के सदस्यों में राय सिंह, कमल सिंह, कंवर भान यादव, महेंद्र सिंह, सुखराम, हरिराम बघेल पलवल, चौधरी विजयपाल, संजू, सुभाष, शंकर दयाल, सोनू कुमार को चुना गया।