इकोग्रीन कर्मचारी की पिटाई और जाति सूचक शब्द कहने का मामला पहुंचा थाने
फरीदाबाद, 23 अगस्त। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जिस इको ग्रीन कंपनी को घरों से कूड़ा उठाने का ठेका दिया गया था वो कंपनी लगातार विवादों में है। ठेकेदारी के आवंटन को लेकर इकोग्रीन के जीएम रवि त्रिवेदी पर रिश्वतखोरी के आरोप वेंडर और कर्मचारियों ने लगाए हैं तो वही एक कर्मचारी की पिटाई का मामला भी सामने आया है। फरीदाबाद में इकोग्रीन में वार्ड नंबर 28 के मैनेजर विक्की ने नए वेंडर अजब सिंह नागर के लोगों पर मारपीट करने के साथ-साथ जातिसूचक शब्द कहने के भी आरोप लगाए हैं और फरीदाबाद के बीपीटीपी थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई। कर्मचारियों ने बीपीटीपी थाने में हंगामा करते हुए पुलिस और इकोग्रीन के आला अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर वेंडर अजब सिंह नागर और उसके लोगों पर कार्रवाई नहीं की तो चक्का जाम कर देंगे । कर्मचारियों ने जीएम रवि त्रिवेदी पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया और कहा कि राजनेताओं के साथ मिलकर जीएम रवि त्रिवेदी इकोग्रीन में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। सवाल ये उठता है कि इकोग्रीन में इसी तरह हंगामे होते रहे और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे तो फिर फरीदाबाद में कूड़ा उठाने की लचर व्यवस्था कैसे ठीक होगी।