ग्रामीण पेयजल कनेक्शनों का रिकार्ड होगा ऑनलाइन

फरीदाबाद, 23 अगस्त । गांव स्तर पर पेयजल कनेक्षनों से होने वाली जल की बर्बादी को रोकने एंव पानी के सुरक्षित रख रखाव के लिए जन स्वास्थय अभिंयात्रिकी विभाग अब सभी ग्रामीण पेयजल कनेक्षनों का डाटा ऑनलाइन करेगा। इसके लिए विभाग ने सक्षम युवाओ को साथ लेकर 7 टीमों का गठन कर दिया है। ये टीमें गांव में घर-घर जाकर सभी पेयजल कनेक्शनों का पूरा डाटा ऑनलाइन करने का काम करेगी तथा खुले में चल रहे पेयजल कनेक्षनों पर टूंटियां लगवाएगी। जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल स्व‘छता एवं सहायक संगठन के जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जल षक्ति अभियान में ग्रामीण स्तर पर सभी घरों के पेयजल संबंधी डाटा को एकत्रित करने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिले के तीनों ब्लाकों में विभागीय कर्मचारियों को सक्षम युवाओं के साथ टीम बनाकर सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं ताकि सही डाटा एकत्रित करके कार्य को निर्धारित समय पर पूरा किया जा सके।इन गांवो में चलाया जा रहा है अभियानफरीदाबाद में 7 गांवों जिसमें पाली, तिगांव, मुजहेडी, पलवली, चंदावली, अटेरना व मछगर षामिल है। इन गांवों में टीमें घर-घर जाकर हर घर का डाटा ऑनलाईन करके जिन घरों में टूंटियां नहीं है वहां टूंटिया लगवाकर पानी की पहुंच और शुद्धता की भी जांच करेंगी। इस पेयजल संबंधी डाटा ऑनलाइन होने के बाद पानी की उपलब्धता व शुद्धता की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि सभी नागरिकों को जरूरत के अनुसार शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जा सके। इस मौके पर सक्षम युवा नेहा, संगीता, संदीप, बिंदू गर्ग, अरूणा, प्रिंयका, अनिता, भारती, बबीता, गुंजन, सुधा व विदया सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। -डाटा ऑनलाइन होने पर मिलेगा मैसेजजिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने बताया कि घर का सर्वे डाटा वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर विभाग की ओर से स्वागत मैसेज प्राप्त होगा। संदेश के माध्यम से उपभोक्ताओं को घर-घर सर्वे में शामिल होने पर धन्यवाद किया जाएगा। साथ ही पीने के पानी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 भी उपलब्ध करवाया जाएगा।