पोस्टर पर मचा बवाल
लगा पोस्टर निकली अनिता शर्मा।आज एक पोस्टर पर अनिता शर्मा की फोटो लगने से बडखल विधानसभा क्षेत्र में हंगामा मच गया। वर्तमान विधायक के विरोधी खेमे के लोग आज नीलम चौक पर लगे एक पोस्टर को देखकर भौचके रह गये जब बडखल की विधायक द्वारा लगाए इस पोस्टर मे बीजेपी की पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश संयोजक अनिता शर्मा की फोटो लगी दिखाई दी।इस पोस्टर में अनिता शर्मा का फोटो लगने का मतलब क्या है लोग समझ नही पा रहे हैं।इस ऊहापोह मे अनिता शर्मा के घर पर विधायक विरोधी खेमे का जमघट लगा रहा और सबका यही सवाल था कि क्या बडखल की विधायक और अनिता शर्मा मे समझौता हो गया मगर अनिता शर्मा अपने आप को इससे अनभिज्ञ बता रही थी।क्योंकि बकौल अनिता शर्मा बडखल की विधायक ने कभी अनिता शर्मा को सम्मान नही दिया ।बल्कि कुछ लोग तो यहां तक कहते हैं कि पत्रकार प्रकरण मे अनिता शर्मा के जो चरित्र हनन की कौशिश की गई थी उन पत्रकारों के वकील भी विधायक के पति थे। इसलिए इन दोनों मे छतीस का आंकडा था आज उनका चित्र विधायक द्वारा लगाए पोस्टर में कैसे?या फिर ये अनिता शर्मा के बढते कद और फरीदाबाद में खासकर बडखल विधानसभा क्षेत्र मे बढती उनकी लोकप्रियता का परिणाम है।क्यों कि वो अभी हाल ही में राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा और प्रदेश की सभी पदाधिकारियों को एक सफल प्रोग्राम करके अपनी ताकत का अहसास करा चुकी है।जिसमे उसने बिना किसी संगठन की मदद के हजारों महिलाओं को इकट्ठा किया।चलो जो भी माजरा हो हमे क्या बस यही है,,लगा पोस्टर निकली अनिता शर्मा,,