श्री हनुमान मंदिर राजेन्द्रा कालोनी में जन्माष्टमी की जोर शोर से चल रही है तैयारियां

फरीदाबाद 21,अगस्त। श्री हनुमान मंदिर राजेन्द्रा कालोनी लिंक रोड़ सेक्टर-28 में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। मंदिर के पंडित रामजी शास्त्री ने बताया कि मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। श्रीकृष्ण जी का जन्मदिन यादगार रहे इसके लिए पूरे मंदिर के अंदर गुब्बारे और लडिय़ां लगाई जा रही है। उन्होनें बताया कि इस जन्माष्टमी की खासियत यह होगी कि इसमें वृद्वावन से मगवाएं गए चन्दन की लकड़ी के बने खास झूले में श्रीकृष्ण भगवान झूला झूलेगें। पंडित रामजी शास्त्री ने बताया कि जन्माष्टमी वाले दिन महिला मण्डल श्रीकृष्ण जी के सुन्दर सुन्दर भजन प्रस्तुत करेगीं और रात को भगवान श्रीकृष्ण को पंचामृत से स्नान कराया जाएगा और प्रसाद वितरित किया जाएगा।