बदलाव हमारी कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वुमंस हाइजीन पर सेमिनार का आयोजन

फरीदाबाद 21,अगस्त। भतौला गांव तिगांव हल्के मे आता है यह गांव फरीदाबाद शहर के काफी पास है भतौला गांव का सरकारी स्कूल 8वी कक्षा तक है।बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की टीम आज भतौला गांव के सरकारी स्कूल मे गई।और वहाँ पर सभी छात्राओं को वुमंस हाइजीन के बारे मे समझाया साथ ही सभी छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए। छात्राओं से बात करते हुए पता चला के वहां सभी छात्राएं सैनिटरी पैड को लेकर जागरुक तो है पर वो सभी प्लास्टिक सैनिटरी पैड का ही इस्तेमाल करती है क्योंकि प्लास्टिक सैनिटरी पैड के अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं है प्लास्टिक सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने के कारण कुछ छात्राओं को इंफेक्शन , खुजली, खारिश की परेशानियां थी। ट्रस्ट की कोशिश रहेगी कि हर महीने भतौला गांव के सरकारी स्कूल की छात्राओं को मेडिकेटेड सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जा सके जिससे की वो सभी छात्राएं एक स्वस्थ जीवन जी सके क्योंकि एक स्वस्थ जीवन ही एक स्वस्थ भविष्य को जन्म दे सकता है। ट्रस्ट की टीम मे आज हमारे साथ ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव और ट्रस्ट मे सदस्य सोने चौधरी और गजना लाम्बा शामिल थी