पूर्व सीएम की पत्नी को दी श्रद्धांजलि

पलवल, 21 अगस्त। जन नायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी स्वर्गीय स्नेहलता की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय स्नेहलता जी 11 अगस्त को बीमारी के चलते स्वर्ग सिधार गई थी। उनका अंतिम संस्कार तेजाखेड़ा फार्म पर किया गया था। जिसके चलते बुधवार को जजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर फूल चढाकर भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। श्रद्धांजलि देने वालों में जजपा की किसान प्रकोष्ठ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम डागर, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, भालू, जीतू दीघोट, महिला जिलाध्यक्ष लता भारद्वाज, जिला अध्यक्ष किसान सैल गजराज सहरावत, युवा जिलाध्यक्ष बृजेश अटोहां, भगत सिंह घुघेरा, देशराज चौहान, विरेंद्र सिहोल, दुष्यंत धतीर, राजबीर, अजय देशवाल, लाला पहलवान, रोहताश नंबरदार, सतवीर तंवर, सचिन व धर्म मैम्बर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।