*अतिक्रमण तुरंत हटाएं अधिकारी: सोनल* 

*प्रशासक ने किया निरीक्षण* 
 *फरीदाबाद, 21 अगस्त।* हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद की प्रशासक सोनल गोयल ने कहा है कि प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली सड़कों की साफ-सफाई की मॉनिटरिंग अधिकारीगण नियमित रूप से  करें।  उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले स्थलों पर किसी तरह का अतिक्रमण है तो उसे भी संबंधित अधिकारी तुरंत हटाए। श्रीमती गोयल बुधवार को प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सड़कों , बाईपास व प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले अन्य संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण करने अधिकारियों की टीम के साथ पहुंची थी।
उन्होंने एचएसवीपी के अधिकार क्षेत्र के तहत साफ- सफाई, कचरा उठाने, डिवाइडर व सड़कों पर जरूरत अनुसार  पेंट करने के निर्देश भी दिए। इस मौके प्राधिकरण के अनेक अधिकारी मौजूद थे।
कैप्शन: अधिकारियों के साथ निरीक्षण करती प्राधिकरण की प्रशासक सोनल गोयल।