सैनिक स्कूल सेक्टर- 4 रेवाड़ी में छठी और नौवीं कक्षा के  लिए ऑनलाइन आवेदन—–

 फरीदाबाद, 21 अगस्त।   उपायुक्त कम जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के अध्यक्ष अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में जिला फरीदाबाद विद्यार्थियों के लिए सैनिक स्कूल सेक्टर- 4 रेवाड़ी में छठी और नौवीं कक्षा के  लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। कोई भी अभ्यर्थी सैनिक स्कूल की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एस एस आर डब्ल्यू डॉट ओआरजी तथा  www.sainikschooladmission.in पर फार्म भर सकते हैं। यह जानकारी ज़िला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय के सचिव मेजर आर के शर्मा ने दी
  ।उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी लेने के लिए  किसी भी कार्य दिवस जिला सैनिक कार्यालय में आकर व वेबसाइट नंबर जेड एस बी एफ बी डी डॉट एस एसडब्ल्यू – एच आर वाई एट द रेट gov.in और  दूरभाष नंबर जीरो 129- 2287 304 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2008 तथा 31 मार्च 2010 तथा नौवीं कक्षा की 1 अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2007 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन अखिल भारतीय सैनिक स्कूल द्वारा आगामी 6 जनवरी 2020 को किया जाएगा।