आज के मुख्य समाचार।

*आज के मुख्य समाचार*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीमावर्ती क्षेत्रों और द्वीप समूह वाले राज्‍यों में राष्‍ट्रीय सुरक्षा को तेजी से मजबूत करने का सरकार का संकल्‍प दोहराया*

*◼️संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा – सरकार सामरिक महत्‍व वाले और सीमांत क्षेत्रों के गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराएगी*

*◼️प्रधानमंत्री ने बाढ का अनुमान लगाने के लिए स्‍थायी प्रणाली बनाने के वास्‍ते सभी केन्‍द्रीय और राज्‍य एजेंसियों को बेहतर समन्‍वय के साथ काम करने पर जोर दिया*

*◼️कोविड-19 से ठीक होने की दर 69.33% हुई*

*◼️केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा – सरकार द्वारा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योगों को दी गई राहत से अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार होगा*

*?? राष्ट्रीय*

*◼️तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कल जैविक ईंधन की ओर आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया*

*◼️उपराष्‍ट्रपति के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज दिल्‍ली में एक पुस्‍तक का विमोचन होगा*

*◼️एनडीए सरकार ने उर्वरक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं :सदानंद गौड़ा*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*◼️पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी की पर्यावरण प्रभाव आकलन – ईआईए- 2020 के मसौदे की अधिसूचना पर आपत्ति करने पर आलोचना की:कहा यह सिर्फ मसौदा है, जनता से इसपर सुझाव मिल रहे हैं*

*?अंतरराष्ट्रीय*

*◼️श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने यूएनपी के नेता का पद छोड़ने का फैसला किया*

*?खेल जगत*

*◼️इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन कराने के लिये केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूर*

*??राज्य समाचार*

*◼️सीबीआई ने गुरूग्राम में स्‍वैंकी एम्‍बीएन्‍स मॉल बनाने के मामले में चार ठि‍कानों पर छापेमारी की*

*◼️कर्नाटक सरकार ने वर्षा के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से 4000 करोड रुपये के विशेष पैकेज की मांग की*

*◼️मुम्बई के स्थानीय प्रशासन निकाय ने सीरो सर्विलांस अध्ययन शुरू किया*

*◼️राजस्‍थान में राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भी निजी अस्‍पतालों में भी इलाज की सुविधा मिलेगी*

*◼️बिहार में बाढ प्रभावित इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित*

*? व्यापार जगत*
बंबई शेयर बाजार में आज तेजी का दौर रहा।