शेयर बाजार में नजर आई तेजी, सेंसेक्स 300 अंक तक चढ़ा

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आई है। सुबह हरे निशान पर खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कुछ ही पलों में बढ़ते हुए 300 अंक तक चढ़ गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स जहां 286 अंकों की बढ़त के साथ 37, 636 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ 11,128 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

इससे पहले आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी आज 135.59 अंकों की बढ़त के साथ 37,485.92 पर खुला। वहीं निफ्टी आज 47 अंकों की बढ़त के साथ 11,094.80 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 11,122.65 अंकों तक गया।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज सोमवार को भारतीय रुपया 3 पैसे कमजोर होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 71.17 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.14 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.97 फीसद की बढ़त के साथ 55.34 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 1.13 फीसद की बढ़त के साथ 59.29 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।