जम्मू में निर्माणाधीन बांध का अचानक जलस्तर बढ़ने से फंसे 3 लोग, IAF ने 2 का किया रेस्क्यू
जम्मू। उत्तर भारत में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इस बीच तवी नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से सोमवार को एक निर्माणाधीन बांध पर 3 लोग फंस गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तीनों को बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद भारतीय वायुसेना की रेस्क्यू टीम फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि IAF द्वारा की गई पहली कोशिश के दौरान जब बांध पर फंसे दो लोगों को ऊपर खींचने की कोशिश की जा रही थी, उसी दौरान एक बार रस्सी भी टूट गई थी। हालांकि सामने आ रही जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम द्वारा की गई दूसरी कोशिश में 2 लोगों को निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि तीसरा आदमी पानी में बह गया है।
शुक्रवार और शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद चिनाब, तवी सहित अन्य बड़ी नदियां उफान पर हैं। ऐसे में नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद निर्माणाधीन बांध से पानी छोड़ा गया जिससे ये हालात पैदा हुए। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील भी की है कि इस खराब मौसम के दौरान वे नदियों के पास जानें से बचें।