उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सेंगर से जुड़ा दहेज हत्या का केस आया सामने, SC में याचिका
नई दिल्ली : उन्नाव रेप केस में आरोपी और बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की भूमिका उन्नाव केस तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब नए मामले भी उसके खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उन्नाव से जुड़ा हुआ है जो कि अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर है. ये मामला दहेज के लिए एक महिला की हत्या से जुड़ा हुआ है.
वायुसेना में कार्यरत जवान दर-दर इंसाफ के लिए भटकने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट आ गया है. उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि उसकी बहन की शादी 2017 में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे से हुई थी. ये ब्लॉक प्रमुख पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी बताया जा रहा है.