हँसते हँसते फांसी पर चढऩे वाले युवा शहीद मदनलाल ढीगंढ़ा का शहीदी दिवस मनाया
फरीदाबाद, 18 अगस्त। आज़ादी के शहज़ादे संस्था ने स्टील फोर्ज क पनी में शहीद मदनलाल ढ़ीगंड़ा का शहीदी दिवस संगरक्षक आई सी सिंघल की अध्यक्षता में मनाया क पनी के कर्मचारीयों संग मनाया ।संस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि आज हमारी संस्था ने एक नई शुरूआत करते हुए फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारीयों संग शहीदी दिवस मनाया । उन्होने बताया कि मदनलाल ढीगंड़ा ने भारतीय स्वतंत्रता सग्राम की चिगंारी को अगिन में बदलने का काम किया था । उन्होने बताया कि खुदीराम बोस और दामोदर सावाकर जैसे देशभक्तों को फांसी देने से तिलमिला उठे थे और अग्रेजी हकूमत से बदला लेने की ठान ली थी । उन्होने ब्रिटिश अधिकारी कर्जन वाइली को भरी सभा में इगलैंड में गोली मारी थी राष्टृीय अध्यक्ष ने बताया कि मदनलाल ढीगंड़ा ने हँसते हँसते फांसी पर चढ़ते हुए कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं अपना जीवन भारत माँ को समर्पित कर रहा हूँ और जब तक हिन्दुस्तान आज़ाद नही हो जाता तब तक मेरा जन्म इसी धरती पर कुर्बान होने के लिये होता रहेगा । वह इतने बहादुर थे कि गोली मारने के बाद इनका शरीरिक परिक्षण किया गया तो इनकी नब्ज बिलकुल सामान्य थी ।इस मौके पर आर डी शर्मा,आई सी सिंघल,सीमा शर्मा, हरीश चन्द्र आज़ाद,रितिक शर्मा,राधा देवी,कांता देवी,ममता देवी,परेणा वती,कमलेश रानी,आशा,सरोज कौर,गुडडी,भूरी देवी,बंसती,सुनीता,मायावती,सुखो देवी,नन्द किशोर,शिव किशोर,राजकुमार,रफीक अहमद,हरीपाल सिहं,पी के मोहन,भगवान दास,सुर्या प्रकाशा,केसर व सरवन कुमार आदि ने श्रद्वाजंली दी ।