रघुबीर तेवतिया के संयोजन में हजारों की संख्या में हुड्डा ही रैली में रोहतक पहुंचे पृथला क्षेत्र के लोग

फरीदाबाद, 18 अगस्त। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के संयोजन में रोहतक में आयोजित परिवर्तन महारैली में भाग लेने के लिए रविवार को पृथला क्षेत्र में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के संयोजन में क्षेत्र के सभी गावों से आए हजारों की संख्या में लोगों के विशाल काफिले को रोहतक के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लगभग सवा सौ गाडियों व &0 बसों के विशाल काफिले का नेतृत्व स्वयं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया कर रहे थे जबकि युवाओं का संचालन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष तरूण तेवतिया व पृथला विधानसभा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष वरूण रघुबीर सिंह तेवतिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोगों ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के पक्ष में जमकर नारेबाजी कर जयघोष किया। इस अवसर पर लोगों का उत्साह देखने लायक था।लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि आज हरियाणा में एकमात्र भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही ऐसा नेता हैं जिनके नेतृत्व में भाजपा सरकार को उखाडा जा सकता है। उन्होंंने दावा किया कि पृथला क्षेत्र सहित समूचे हरियाणा की जनता श्री हुड्डा की ओर टकटकी लगाए बैठी है कि कब चुनाव हों और उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री की गद्दी पर विराजमान किया जाए। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के लिए विशेष सम्मान हैं क्योंंकि कांग्रेस की सत्ता उन्होंने पृथला क्षेत्र को अपना गृह क्षेत्र ही माना था। इसी का परिणाम है कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते हुए पृथला क्षेत्र को बगैर किसी भेदभाव के रोजगार के साथ-साथ विकास की दृष्टि से यहां विकास के नए आयाम स्थापित किए थे। उन्होंने कहा कि पृथला को अलग से ब्लॉक बनाने से लेकर मोहना को उप-तहसील व पृथला क्षेत्र की जीवन रेखा कहे जाने वाली आलावलपुर रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज व कैली बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज व क्षेत्र में सडकों का जाल बिछाने के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा के लिए अस्पतालों का निर्माण भी पूर्व की हुड्डा सरकार की ही दैन है। इनके अलावा पृथला क्षेत्र में मीठे पानी की व्यवस्था भी पूर्व की हुड्डा सरकार में दिया गया ताहफा है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य दिखते हैं वह सब भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का ही आर्शीवाद है इसलिए यहां के लोग दीपेन्द्र हुड्डा व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का अपने दिलों में बसाकर रखते हैं। पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि पूर्व के चुनावों में भाजपा ने झूठे सब्जबाग दिखाकर वोट तो हासिल कर लिए लेकिन मौजूदा सरकार में क्षेत्र विकास केे लिए उपेक्षित है। चाहे विकास की बात हो या फिर रोजगार की पृथला क्षेत्र के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार बरता गया है। पूणरूप से देहात पृष्ठभूमि से जुडे से क्षेत्र के युवा आज बेरोजगारी की दलदल फंस गए हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भूपेन्द्र सिंह हुुड्डा ही हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे।