जयहिंद सेवा दल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
फरीदाबाद, 18 अगस्त। जयहिन्द सेवा दल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्य तिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर करीबन 50 लोगों ने स्वे‘छा से रक्तदान किया। जय हिन्द सेवा दल के प्रधान शिवम पाण्डे, चेयरमैन महेश बैंसला, सचिव उमर फारूख ने आए हुए सभी अतिथियों व रक्तदाताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता स्व. विकास चौधरी के छोटे भाई एवं गौरव चौधरी ने की।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक साल में तीन बार रक्तदान करना चाहिए ताकि उसके द्वारा दिया गया रक्त किया जरूरतमंद के काम आ सकें। युवा नेता गौरव चौधरी ने कहा कि वह शहीदों का सम्मान करते है तथा शहीदों के परिवारों का दुख भलि-भांति समझते है। उन्होंने कहा कि अपने बड़े भाई स्व. विकास चौधरी द्वारा किए गए सभी अ‘छे कार्यों को वह उन्होंने लोगों से किए है वह उन्हें पूरा करने का प्रयास करेगें।संस्था के अध्यक्ष शिवम पाण्डे ने कहा कि वह इस तरह के साल भर में एक दर्जन शिविर लगाकर जरूरतों को रक्त उपलब्ध कराने का काम करते आ रहे है। साथ ही जरूरतमंदों को उनकी संस्था जरूरत अनुसार रक्त दिलवाती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के पुत्र विनोद कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस. रहमान, संतोष पंडि़त फरीद सैफी, धर्मेश, यूनूस, आशिफ, सूरज पासी, विजय, अजय, मोहन भाटी, प्रिंस, सुखमीत, सन्नी, यासीन, नरेश, असलम, बॉबी, आरिफ, शाहवेज, रणवीर, विक्की सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।