पूरे उत्तर भारत में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में खतरे के निशान के पास पहुंची यमुना
नई दिल्ली : मॉनसून की बारिश के कारण दक्षिण भारत के कई राज्य बाढ़ से जूझ रहे हैं. इसमें अब तक 300 से अधिक लोग मारे गए हैं. इसके साथ ही पूरे उत्तर भारत में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है.
हरियाणा के हथिनीकुंड बांध से 21 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के पास बह रही है. अभी जलस्तर 203 मीटर है, जो खतरे के निशान से महज एक मीटर नीचे है. बीते चौबीस घंटों में दिल्ली के आयानगर में 11.7 MM, सफदरजंग में 8.7MM, पालम में 7.8 MM और लोधी रोड में 9.4 MM बारिश दर्ज की गई. इस दौरान हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा रही. दिल्ली में महरौल-बदरपुर रोड प्रह्लादपुर के पास जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है.