पीएम मोदी अगले सप्ताह करेंगे बहरीन और यूएई का दौरा, मिलेगा UAE का सर्वोच्च सम्मान
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले दिनों में पश्चिम एशिया के देशों बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर जाएंगे. बहरीन में पीएम मोदी वहां के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. अपनी यूएई यात्रा के दौरान पीएम मोदी यूएई का सर्वोच्च सम्मान ग्रहण करेंगे.
दरअसल, इस साल अप्रैल में यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान ने पीएम मोदी को ‘ज़ायद मैडल’ से सम्मानित करने की घोषणा की थी. यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जाएद ने ट्वीट कर इस पुरस्कार की जानकारी दी थी. ‘ज़ायद मैडल’ यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जिसके किसी देश के राजा, राष्ट्रपति या फिर राष्ट्रप्रमुख को दिया जाता है. प्रधानमंत्री को यह सम्मान दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए मिला है.